विश्व हिंदू परिषद ने संस्कारधानी में मनाई होली,सभी हिंदुओं को दिया यह संदेश....

विश्व हिंदू परिषद ने संस्कारधानी में मनाई होली,सभी हिंदुओं को दिया यह संदेश....

जबलपुर।।विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता सदैव हिंदुत्व का प्रचार करने और हिंदुओं के विकास को लेकर लोगों को जागरूक करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते,ऐसे में अभी हाल ही में जबलपुर मध्यप्रदेश में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से सभी हिंदू कार्यकर्ताओं और माताओं-बहनों के लिए होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें जबलपुर महानगर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद होकर होली का आनंद लेते,और एक-दूसरे को अबीर लगा फूलों से होली खेलते दिखाई दिए,इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर सांस्कृतिक गानों पर नृत्य किया और साथ ही हिंदुत्व के प्रचार को लेकर मीडिया से बातचीत भी की।

हमारे संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान जबलपुर के विश्व हिंदू परिषद"जिला मंत्री यतेंद्र उपाध्याय"ने अपने संवाद में कहा कि,हम हर वर्ष इसी तरह सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में विश्व हिंदू परिषद के जितने भी जनसंपर्क कार्यालय हैं,सब पर होली मिलन का समारोह आयोजित करते हैं।इस आयोजन के पीछे का लक्ष्य हिंदुओं को अपने त्यौहार के प्रति जागरूक करना एवं हिंदुओं में सनातन धर्म की भावना को बढ़ाना और हिंदुओं का विकास करना है।

हालांकि पिछले बीते 2 वर्षों में कोरोना काल जैसी गंभीर समस्या होने के कारण,हम इस होली कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर पाए थे, पर अब जब समाज में धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है, तो इस बार हमने इस होली के कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित किया है।जबलपुर स्थित विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को इसमें आमंत्रित किया गया है।वहीं जबलपुर के बजरंग दल जिला संयोजक "विकल खटीक" भी इस कार्यक्रम का आनंद लें,मीडिया से रूबरू होते दिखाई दिए। जहां जिला संयोजक विकल खटीक ने कहा कि,हम हर साल इसी तरह से होली का आयोजन अपने हिंदू कार्यकर्ताओं माताओं,भाइयों और बहनों के लिए करते थे, करते हैं और करते रहेंगे। 

इस तरह के हिंदुत्व की भावना देखने योग्य और सराहनीय है।इस कार्यक्रम में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी उच्च अधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता सारी राजनीतिक समस्याओं को भूलकर,सिर्फ हिंदुत्व की भावना रख होली का पावन पर्व मनाते दिखे।

इससे पहले भी लोकडाउन से पूर्व 2018 में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा होली का भव्य कार्यक्रम जबलपुर में बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था।समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करना और हिंदुओं को जागृत करना ही इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे