"RRR" का फर्स्ट हिंदी Review,यहां देखें फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें.....
विक्की झा।।बाहुबली फिल्म के निर्माता"एसएस राजामौली"ने फिर वह कर दिखाया,जो किसी नॉर्मल डायरेक्टर के लिए नामुमकिन है।पिछले 2 साल से जिस फिल्म की हम सब प्रतीक्षा कर रहे थे,वह फिल्म "RRR" अब आपके निकट के सभी नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।हालांकि इस फिल्म को पहले सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था,इसके बाद 25 मार्च शुक्रवार को 9 बजे के पहले धमाकेदार शो से इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया।
हालांकि फिल्म के हिंदी भाषा को तेलुगु के मुकाबले कुछ घंटे देरी से रिलीज किया गया,जिस कारण से हिंदी दर्शकों में इसका उत्साह इतना बढ़ गया था कि,मुंबई में RRR के 25 मार्च के पहले 9 बजे के शो में लगभग आधे से ज्यादा सभी थिएटर्स हाउसफुल थे।फिल्म को सभी भाषाओं में देखने के बाद,लोगों द्वारा आई रिपोर्ट से तो बस यही समझा जाएगा कि,यह फिल्म पूरी तरह से दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुई।
यह फिल्म लगभग 8000 से ज्यादा सिनेमाघरों में सिर्फ तेलुगू भाषा में रिलीज की गई,अभी हिंदी के सिनेमाघरों की गिनती की अपेक्षा है,हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि,इस फिल्म के हिंदी संस्करण को भी कहानी के आधार पर अच्छा रिव्यू मिलेगा, अभी तक किसी भी क्रिटिक्स ने इस मूवी को तीन स्टार से कम नहीं दिए हैं।फिल्म RRR काफी तेजी से वायरल हो रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें,इस फिल्म में रामचरण के साथ जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, हालांकि एसएस राजामौली की फिल्म RRR को किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने की जरूरत नहीं हैं,फिर भी हिंदी दर्शकों की रूचि इस फिल्म को लेकर बढ़ाने के लिए एसएस राजामौली ने इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट को भी अहम किरदार सौंपे हैं।