जेल के कैदियों को देंगे 50000 का लोन,महाराष्ट्र सरकार ने आख़िर क्यों लिया यह फैसला...??

जेल के कैदियों को देंगे 50000 का लोन,महाराष्ट्र सरकार ने आख़िर क्यों लिया यह फैसला...??
विक्की झा।।जेल में रह रहे कैदियों को जेल में काम करने के पैसे दिए जाते हैं,यह तो शायद आप सभी जानते होंगे,पर क्या अब उन्हें दिए जाने वाले लोन के बारे में आप जानते हो, आपकी जानकारी के लिए बता दे,The Maharashtra Cooperative Bank कई समय से जेल में रह रहे।कैदियों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए लोन देने की बात कर रहा था,पर अभी हाल ही में 29 मार्च को महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय में हुई बैठक के बाद,महाराष्ट्र सरकार ने बैंक की बातों को ध्यान से समझने और उस पर गौर कर कैदियों को लोन देने की मंजूरी दे दी है,जिसके तहत अब महाराष्ट्र के येरवडा जेल में मौजूद सभी कैदियों को उनके वकील का खर्चा घर की समस्याएं और आर्थिक परेशानियों से थोड़ी राहत देने के लिए 7% के ब्याज दर पर 50,000 रुपए कर्ज दिए जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें,पूरे देश में यह पहली बार होगा,जब किसी राज्य के कैदियों को लोन दिया जाएगा वह भी जेल के अंदर बैंक का कहना है कि वह यह कर्ज कैदियों को उनके परिवारों को मजबूत करने के लिए दे रहा है,इस कर्ज देने का बस एकमात्र उद्देश्य है कि कोई भी कैदी सिर्फ पैसे की कमी के वजह से किसी बुराई का शिकार ना हो।महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटील ने स्वयं इसकी जानकारी मीडिया के साथ हुई बातचीत में बताई है,उन्होंने पहली बार किसी राज्य द्वारा कैदियों का हित सोचते हुए उनके लिए पहल करने की बात कही हैं।उन्होंने यहां महाराष्ट्र बैंक के इस प्रस्ताव को काफी सही भी बताया,आपकी जानकारी के लिए बता दे, जल्द ही लोन देने की प्रक्रिया महाराष्ट्र के सभी जेलों में शुरू हो जाएंगी,सूत्रों के अनुसार इस लोन प्रक्रिया की शुरुआत सबसे पहले येरवडा जेल में ही होगी।


हालांकि कैदियों को लोन देने की इस प्रक्रिया की शुरुआत अभी तक सिर्फ महाराष्ट्र में ही पारित हुई है,ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इसका क्या परिणाम निकलेगा और क्या यह कैदियों को लोन देने की सुविधा वाला प्रस्ताव अन्य राज्यों में भी पारित हो पाएगा...???

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे