न्याय के लिए परेशान पीड़ित दिव्यांग को नहीं मिल पा रहा है न्याय,आखिर वजह क्या है...?

न्याय के लिए परेशान पीड़ित दिव्यांग को नहीं मिल पा रहा है न्याय,आखिर वजह क्या है...?


मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही है कई प्रकार की योजनाएं...

आखिर क्यों न्याय के लिए भटक रहा है यह पीड़ित दिव्यांग आइए जाने आखिर पूरा मसला क्या है:-

जबलपुर।।आपको बता दे कि एक और मध्यप्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए नई-नई प्रकार की योजनाएं चला रही है वही दूसरी ओर सरकारी महकमे के लोग इन दिव्यांगों के साथ छल-कपट और दबंगई बताने में कहीं कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसे ही एक मामला जबलपुर में 1दिव्यांग व्यक्ति का सामने आया वह व्यक्ति ओमती थाने के बाजू में छोटी-सी पान की दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाता है वहीं पीड़ित दिव्यांग पुरुषोत्तम अहिरवार ने बताया एम.पी.ई.बी के एक कर्मचारी विकास नाम के व्यक्ति ने लाइन न काटने के लिए कहकर दो हजार पांच सौ रुपए ले लिये और कहा कि साहब को देकर लाइन नहीं कटने दूंगा जब बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन काटने पहुंचे तो उसने इस बात की जानकारी उन्हें दी कर्मचारियों ने बताया कि ना ही कोई पैसा जमा किया गया है और ना ही कोई रसीद है जब वह देवांग ओमती थाने पहुंचा वहां के थाना प्रभारी शिवेश बघेल साहब ने उसे यह कहकर धमकाया की भाग जा नहीं तो कोई भी केस में अंदर करवा दूंगा और उसके ऊपर लड़ाई-झगड़े का आरोप लगाने लगे जब वह देवांग व्यक्ति बोला कि मैं कैसे किसी को मार सकता हूं तो ओमती थाने के थाना प्रभारी ने यह कह के भगा दिया कि मैं तुझे अभी गिरफ्तार कर लूंगा वह देवांग घबराया हुआ थाने के बाहर आकर मीडिया को आप बीती बताई....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे