शान से फहराया फाउंडेशन के देशभक्तों ने तिरंगा 🇮🇳......

शान से फहराया फाउंडेशन के देशभक्तों ने तिरंगा 🇮🇳......

जबलपुर।।जबलपुर में राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के तत्वधान में दिनांक 26 जनवरी 2022 दिन बुधवार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में संभागीय कार्यालय रांझी में भारत माता की जोत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना पश्चात आन बान शान से फहराया देश का तिरंगा और मिठाइयों का वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यालय में उपस्थित हुए एवं झंडारोहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।वहीं कोविड-19 करोना के समय में अपना घर परिवार छोड़कर पुलिस प्रशासन ने लोगों की जान बचाने के लिए जो बहुमूल्य योगदान दिया था उनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन परिवार की तरफ से उन्हें कर्मवीर सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया एवं उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनका आभार व्यक्त किया।समाज सेवक संजय भाटिया ने कहा देश हमारे लिए सर्वोपरि है हमें गर्व है कि हम सब भारत देश का नागरिक है एवं भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाना ही हम सब की प्राथमिकता है और ये हम सबका सौभाग्य है की हम लोगों को समाज सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

"दिल दिया है जान भी देंगे,है वतन तेरे लिए"

वहीं इस मौके में संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया के साथ फाउंडेशन के महिला संभागीय अध्यक्ष रितिका भाटिया,जिला प्रभारी सोमेश पॉल,नगर सचिव संजय शर्मा,जिला सचिव किशोर राम रखवानी,जिला उपाध्यक्ष योगेश भाटिया,प्रवीन सेठी,प्रवीण रजक,सीनियर सदस्य प्रमोद कुमार बोते,गीतिका भाटिया,शरणजीत कौर,संजय अधलखा,प्रशांत गुप्ता,भरत आसुदानी,राजेंद्र यादव,कपिल गुप्ता, महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा,महिला उपाध्यक्ष रश्मि कोरी,कुलविंदर सिंह लांबा,अरविंद मिश्रा,चंद्रकांत मिश्रा,कुलदीप सिंह लंबा,प्रदीप लाला,सोनू जैन,अंकित जैन,बब्बू चंडोक,रोनक चंडोक एवं समस्त रांझी व्यापारी उपस्थित थे...

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे