प्राइवेट स्कूल की डिमांड को लेकर महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश....

प्राइवेट स्कूल की डिमांड को लेकर महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश....

जबलपुर।।करोना महामारी के चलते जहां एक ओर लोगों के व्यवसाय छिन गए कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया वही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसा ही एक मामला जबलपुर में ग्वारीघाट के पोलीपाथर स्थित खालसा स्कूल में देखने को मिला जहां पर अपने बच्चों की टी.सी निकलवाने गई महिला से स्कूल प्रबंधन ने 25000हजार रू की मांग कर डाली पैसों की मांग को लेकर परेशान महिला जहर खाने तक को तैयार हो गई इस बात की भनक जब क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं को लगी तब उक्त महिला के समर्थन में कांग्रेसी नेताओं द्वारा स्कूल में प्रदर्शन किया गया एवं जमकर नारेबाजी की गई उक्त महिला का कहना था की वह 2 साल से टीवी की बीमारी से पीड़ित थी एवं उसके पास खाने तक का ठिकाना नहीं है ऐसी स्थिति में वह स्कूल प्रबंधन की इस अनैतिक मांग को कहां से पूरा करें महिला के अनुसार उसके बच्चे 2 साल से एक भी दिन स्कूल नही गए इसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा टी सी के नाम पर 25000 हजार रु की डिमांड की जा रही है जबलपुर शहर में ऐसे कई परिवार है जो प्राइवेट स्कूलों की मनमानियां से परेशान है एक और सरकार लोगों के हितों के लिए बड़े-बड़े दावे करती है पर वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो गरीब परिवार प्राइवेट स्कूलों की मनमानीयों को कहां तक पूरा करें कहां वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों की हालत देखकर गरीब से गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना नहीं चाहता ऐसे में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है,इस और सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे