अब शहर में नहीं होगी चायनीज चाकू की ऑनलाइन डिलीवरी क्यों....? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

अब शहर में नहीं होगी चायनीज चाकू की ऑनलाइन डिलीवरी क्यों....?

जबलपुर।।ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली देश की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी ने जबलपुर में चाकू की,ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगा दी है।कंपनी की तरफ से जबलपुर को इस निर्णय की अधिकृत सूचना भेजते हुए यह भी जानकारी दी गई कि पिछले एक साल के अंदर जिले में 3 हजार चायनीज चाकूओ की डिलीवरी हुई है।वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शहर-देहात में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जबलपुर पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनियों को इस संबंध में पत्र भी लिखकर चाकुओं की ऑनलाइन बिक्री के साथ बेचे गए चाकुओं की संख्या भी माँगी थी।

रोहित काशवानी(अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर)

इस अभियान के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि जाँच में पता चला है कि सिर्फ एक ही ई-कॉमर्स से हजारों की संख्या में चाकू खरीदे गए हैं।इन चाकुओं का उपयोग घरेलू कामकाज में होता है,लेकिन इसका फायदा अपराधी उठाने लगे हैं।रोहित काशवानी के अनुसार संबंधित कंपनी ने पुलिस के प्रतिवेदन पर जबलपुर के सभी पिन कोड नंबरों पर ऑनलाइन चाकू की बिक्री पर रोक लगा दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे