अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस एवं बाल संरक्षण दिवस मनाया गया....

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस एवं बाल संरक्षण दिवस मनाया गया....

जबलपुर।।अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस और बाल संरक्षण दिवस के अवसर पर आज संगोष्ठी का आयोजन जबलपुर में सिविल लाइन स्थित शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

इसी तारतम्य में मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ राजीव कुमार मिश्रा समाजशास्त्र के विभाग अध्यक्ष ने बताया आज 20 नवंबर का दिन अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस और बाल संरक्षण दिवस के रुप में मनाया जाता है इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के द्वारा बाल अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बाल अधिकार आयोग की सदस्य माया पांडे एवं सांची बौद्ध विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ. अल्केश चतुर्वेदी के आतिथ्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही यह भी बताया आज की युवा पीढ़ी को बाल अधिकारों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं एवं 18 वर्ष से कम उम्र के जो बालक बालिकाएं हैं उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय रूप में जो 41प्रकार के वैधानिक संस्कार स्वीकार किए गए हैं उनकी जानकारी इन्हें मिल सके और बाल अधिकारों के नियमों के बारे में इनको पूरी जानकारी हो...

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे