कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रेसवार्ता में किसान हित के कार्यो को बताया.....

कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रेसवार्ता में किसान हित के कार्यो को बताया.....

जबलपुर।।जबलपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में किसान कल्याण एवं कृषि केबिनेट मंत्री कमल पटेल ने बताया की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और आगें बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया है कि देश के हर एक किसान की आय सन 2022 तक दुगनी हो इसके लिये मध्यप्रदेश अग्रसर है हमनें सन 2021 में मध्यप्रदेश के किसानों की आय दुगनी कर दी है 16हजार करोड़ रुपयों को नीति परिवर्तन करके ज्यादा दिलाने में सफलता प्राप्त की है हम मध्यप्रदेश के हर जिले को ब्रांड कर किसानों को प्रशिक्षित भी करेंगे साथ ही हमारा किसानों के हित के लिये ऐसा प्रयास रहेगा कि उनको फसलो का दुगना दाम मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना दी देश के जो गांव आबादी में है उस गांव के हर एक किसानों को अपना मालिकाना हक मिले ताकि वो बैंक से कर्ज लेकर उद्योग लगा सकें और प्रोसिंग कर निर्यात कर सकें जो बीच के बुचोलिया कमाते थे उनसे किसानों की निजात मिलेंगी किसान आत्मनिर्भर बनेगा गरीबी दूर होगी तो पलायन रुकेगा लोगों को रोजगार मिलेगा तो गांव आत्मनिर्भर बनेगा और देश भी आत्मनिर्भर रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे