अनुबंध की रकम पूरी लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गई...? आखिर क्या है मामला आइये इसे जानें...

अनुबंध की रकम पूरी लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गई...? आखिर क्या है मामला आइये इसे जानें...


क्यों यह लोग अपनी मीठी - मीठी बातों में गरीबों का शिकार करते हैं क्या है इन्हें शासन -प्रशासन का भय नहीं...

लगातार शासन -प्रशासन लगा हुआ है भू - माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए...

जबलपुर।।आये दिन भू माफियाओं के द्वारा गरीब लोगों को ठग का शिकार बनाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे पीड़िता के अधिवक्ता अशोक मिश्रा ने बताया शीतल छाया एसोसिएट की डायरेक्टर गीता सिंह रावत के द्वारा जबलपुर के चौकी ताल में प्लॉटिंग कर कम रेट में आसान किस्तों से प्लॉट को बेचा जा रहा था।मेरी पीड़ित याचिकाकर्ता सरोज बाई बरगी निवासी को उनके मृतक पति स्व.रामसुजान बर्मन ने 800000/आठ लाख रुपए का एक प्लॉट शीतल छाया एसोसिएट की साइट चौकीताल में पसंद कर अनुबंध किया इस पैसे को मेरी याचिकाकर्ता सरोज बाई के पति के द्वारा आसान किस्तों से पूरा पैसा दे दिया गया है लेकिन इस प्लॉट की रजिस्ट्री के इंतजार में पीड़िता के पति का स्वर्गवास हो गया है फिलहाल में शीतल छाया एसोसिएट की डायरेक्टर गीता सिंह रावत धोखाधड़ी एवं अन्य मामलों में जेल में बंद है और इनके द्वारा बहुत ही लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है।

वैसे ही धोखाधड़ी इन्होंने मेरी पीड़ित याचिकाकर्ता के साथ की है।इसलिए हम शिकायत को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल से मिलने आए हुए आए हुए हैं और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है हमारे द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल से इस शिकायत को लेकर बातचीत की गई तब उन्होंने कहा हमारे द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और शीघ्र हमारे द्वारा उचित कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे