भू माफिया के खिलाफ लगातार जारी कार्यवाही में शासन-प्रशासन ने चलाया फिर से पीला पंजा....

भू माफिया के खिलाफ लगातार जारी कार्यवाही में शासन-प्रशासन ने चलाया फिर से पीला पंजा....

जबलपुर।।जिला प्रशासन और पुलिस विभाग नगर निगम ने भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने में जुटा है।जिला प्रशासन ने आज शनिवार की सुबह पुलिस और नगर निगम के सहयोग से रद्दी चौकी के समीप बड़ी कार्यवाही की।

कार्यवाही के दौरान भू-माफियाओं के कब्जे से जबलपुर विकास प्राधिकरण की स्कीम नं.336 में पार्क की भूमि को मुक्त कराया जा रहा है।भू-माफिया के द्वारा पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा कर गोदामों का निर्माण कर लिया गया था।वहीं अनुविभागीय दंडाधिकारी आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक कार्यवाही के दौरान अभी तक सात-आठ गोदामों को ध्वस्त किया जा चुका है और करीब 12 हजार वर्गफुट भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी आधारताल ने बताया कि भू -माफियाओं के कब्जे से अभी तक मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य तीन करोड़ रुपये से अधिक और इस पर हुए निर्माण की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।उन्होंने बताया कि जे.डी.ए की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही अभी भी जारी है तथा मुक्त कराई गई भूमि भू -माफिया के द्वारा पहुंचाये गये नुकसान और बढ़ सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे