संस्कारधानी के बच्चे ने अपने संस्कारों से मानवता की मिसाल पेश की....

संस्कारधानी के बच्चे ने अपने संस्कारों से मानवता की मिसाल पेश की....


संस्कारधानी में कहीं ना कहीं संस्कारी लोग भी रहते हैं....

जबलपुर।।सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बच्चे अनमोल के द्वारा मानवता की मिसाल पेश की गई दरअसल मामला यह है कि हंसराज नाम के व्यक्ति अपना पर्स बैंक के एटीएम में भूल गए थे जिसमें ₹4000 के साथ-साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी थे।

अनमोल को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में हंसराज का पर्स मिला जिसे अनमोल और गणेश के द्वारा सिविल लाइन थाने में जमा किया गया जिसके बाद पुलिस ने पर्स में मौजूद विजिटिंग कार्ड के दिए गए नंबर पर संपर्क करके हंसराज से संपर्क किया और हंसराज को पर्स वापस किया।

वही इस मामले में सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान का कहना है कि मूलतः दिल्ली के रहने वाले हंसराज सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने गए थे जहां पर वह अपने पर्स एटीएम में भूल गए थे जिसके बाद वह पर्स अनमोल नाम के बच्चे को मिला बच्चे ने तुरंत ही सिविल लाइन थाने पहुंचकर पर्स को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस ने पर्स में मौजूद विजिटिंग कार्ड के आधार पर हंसराज से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाकर उनका पर्स वापस किया वही पर्स लौट आने वाले अनमोल और गणेश को सिविल लाइन थाने द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे