संस्कारधानी की प्रसिद्ध महारानी का चल-समारोह विसर्जन जलूस...

संस्कारधानी की प्रसिद्ध महारानी का चल-समारोह विसर्जन जलूस...

जबलपुर।।संस्कारधानी की महारानी के नाम से प्रसिद्ध महाकाली का विसर्जन जुलूस लटकारी का पड़ाव से भटौली कुंड के लिए शुरू हुआ।महज 15 किलोमीटर दूरी पर लंबे इस जुलूस में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।जबलपुर की महारानी के नाम से प्रसिद्ध महाकाली का विसर्जन जुलूस सबसे अंत मे शुरू होता है।शहर की जब सभी प्रतिमाएं विसर्जित हो जाती है तब महाकाली का जुलूस प्रारंभ होता है।महाकाली का जुलूस शरद पूर्णिमा के एक दिन पहले शुरू होता है अपने स्थान से होते हुए आगा चौक,रानीताल,तीन पत्ती चौराहा,शास्त्री ब्रिज,छोटी लाइन,गोरखपुर,रामपुर,ग्वारीघाट भटौली कुंड होते हुए जलसा जुलूस का शरद पूर्णिमा की सुबह विसर्जन स्थल पर पहुँचता है।विसर्जन स्थल तक पहुचने के लिए प्रतिमा को घंटो तक का सफर तय करना पड़ता है।रास्ते भर महाकाली का स्वागत और पूजन अर्चन किया जाता है।रात भर चलने वाले इस जुलूस में रास्ते भर लोग महाकाली के दर्शन के लिए जगरात्रा करते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे