जिला आबकारी विभाग को मिली एक बड़ी सफलता.....

जिला आबकारी विभाग को मिली एक बड़ी सफलता.....


दीपावली पर्व के चलते अवैध तौर से मदिरा का संग्रहण एवं विक्रय में विशेष अभियान चलाया जा रहा है....
जबलपुर।।जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त रवीन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन में कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी.एल.मरावी के नेतृत्व में आबकारी वृत्त 4 घमापुर थाना अंतर्गत अवैध कच्ची शराब के निर्माण की सूचना पर सुबह-सुबह दबिश दी गई।

जिसमें दबिश के दौरान एक चढ़ी भट्टी 20  प्लास्टिक के ड्रमों में भरी हुई 1000 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 4 प्लास्टिक डिब्बों में कुछ  पन्नियों में पैक कर भरी हुई 55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई।वहीं मौके से आरोपी नरेंद्र पिता गोपाल खत्री निवासी चांदमारी की तलैया को गिरफ्तार किया गया और आरोपी पर म.प्र अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(1)च के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

उक्त कार्यवाही में लगभग60000/-रुपये का महुआ लाहन सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया साथ ही 5500रुपये की मदिरा को जप्त किया गया।इस संयुक्त कार्यवाही में जिला आबकारी कंट्रोलर के साथ विशेष योगदान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय,कु.भारती गौंड,आबकारी उप निरीक्षक रवीन्द्र जैन,स्वेता सिंह तिवारी,आशीष जैन और मुख्य आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिक का  रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे