न्याय की तलाश में भटक रहा है पीड़ित व उनका परिवार...

न्याय की तलाश में भटक रहा है पीड़ित व उनका परिवार...

जबलपुर।।आपको बता दे कुछ समय पूर्व कलेक्टर कार्यालय में जनसुवाई के दिन पीड़ित रोहन सिह और उसके परिवार ने न्याय के लिये एक आवेदन दिया जनसुनवाई के दौरान जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ओर पीड़ित पक्ष ने बताया कि मान्यवर मेरे साथ कुछ अनजान लोग रितेश शर्मा और अवध - बिहारी गौतम जबलपुर निवासी ने मेरी व मेरे परिवार की जानकारी के बिना मेरी कृषि भूमि की जगह को जिसको हम विगत कई वर्षों से जोतते आ रहे है उसे गलत तरीको से अपने नाम पर करा ली है हमें इसकी जानकारी तब लगी जब हमारी कृषि भूमि पर विद्युत कंपनी का शिविर आयोजन हुआ उसके मुआवजे के लिये हमें वर्तमान के खसरे की जरूरत थी उस खसरे को जब हमनें निकलवाया तो हम अचंभो में रह गए कि उक्त खसरे में मेरे नाम की जगह रितेश शर्मा और अवधबिहारी गौतम का है जिसकी शिकायत हमनें पुलिस अधीक्षक एवं आपके पास आज की है इन सब बातों जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सुना और समझा और उनके द्वारा पीड़ित को आश्वाशन देते हुये अनुविभागीय दंडाधिकारी पाटन को रिमार्क किया गया।जब पीड़ित व उनका परिवार तहसील पाटन में पहुंच कर अनुविभागीय दंडाधिकारी से बातचीत की तो अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा कहा गया चूँकि आपके साथ जो हुआ है पूर्व में जो अनुविभागीय दंडाधिकारी ने आदेश किया है उस आदेश को मेरे द्वारा निरस्त नहीं किया जा सकता इसके लिए आपको ऊपरी न्यायालय में अपील करना पड़ेगा इसका निर्णय ऊपरी न्यायालय के द्वारा ही किया जा सकता है।फिर परेशान पीड़ित ने अपनी हैसियत अनुसार वकील को किया और ऊपरी न्यायालय में अपीली कर दी।


नोट:-इसके पूर्व भी पीड़ित पक्ष का लेख eaglenews24x7 के द्वारा प्रकाशित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे