भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी बलिदान दिवस के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे...

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी बलिदान दिवस के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे...

जबलपुर।।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जबलपुर में अजा जनजाति की बैठक के साथ उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शहीद राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और अमर शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर लोकसभा सांसद राकेश सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी जबलपुर के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं मालगोदाम चौक में पारंपरिक लोकगीत भजन का भी आयोजन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आदिवासी कलाकारों के द्वारा किया गया।

 प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शिरकत की और प्रतिभावान आदिवासी कलाकारों को पुरस्कृत किया।जहां प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आदिवासी कलाकारों की लोकगीत प्रस्तुति भी  सुनी और आदिवासी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 18 सितंबर को होने वाला आयोजन एतिहासिक होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और आजादी की 75वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।वही उन्होंने ने राहुल गांधी को लेकर भी तंज कसा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे