प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने लिखा लेख आइये जानें....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने लिखा लेख आइये जानें....

जबलपुर।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है।एक ऐसा भारत जो आधुनिकता के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करता हो,एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भर बनने को संकल्पित है।जनसंघ के आदर्शों को आज हम जिन कृतिरूप में देख पा रहे हैं,उसमें उनके अथक परिश्रमों का योगदान अप्रतिम है।मुझे मोदी जी के नेतृत्व के कई आयामों को नजदीक से अनुभव करने का अवसर मिला।एकता यात्रा हो,गुजरात का महाविनाशक भूकम्प हो,गुजरात का सर्वांगीण विकास हो या फिर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना हो।उन्होंने आवश्यक कठोर प्रशासक के रूप में प्रत्येक दायित्व को निष्ठा से निभाया है।आज मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत पुन:समृद्धशाली,शक्तिशाली,वैभवशाली,सम्पन्न और सशक्त होने के गौरव को प्राप्त कर रहा है उनके नेतृत्व के सात वर्ष हमारे इतिहास के स्वर्णिम वर्षों में से एक हैं।राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जीरो टॉलरेंस के कारण विश्व मंच पर आतंकी फंडिंग पर कार्यवाही और भारतीय सेना के सशक्तिकरण के परिणाम स्वरूप सीमा पर आतंक के खात्मे से साफ नजर आ रहे हैं।लद्दाख व जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए धारा 370 व 35ए को खत्म करना हो या फिर रक्षा क्षेत्र में शक्तिमान भारत और आत्मनिर्भर भारत से रक्षा उत्पादन क्षेत्र में रिफॉर्म वर्षों की जंग खायी व्यवस्थाओं पर आघात करते हैं।‘विकास के प्रकाश’को सम्पूर्ण भारत में पहुंचाने के यक्ष में मध्यप्रदेश भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया है।हम मध्यप्रदेश में ‘मेक-इन इंडिया’ व ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।उनके सर्व समावेशी विकास में गरीब, किसान, महिलाओं व पिछड़े वर्ग के आर्थिक उन्नयन के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।उनके द्वारा क्रियान्वयन हर योजना को शब्द व आत्मा से मध्यप्रदेश भी पूरा करने में जुटा है।विशेषकर पी.एम आवास, उज्ज्वला, महिला स्वसहायता, फसल बीमा योजना, कौशल विकास जैसी अति महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश को देश के चारों कोनों से जोड़ने के लिए बनाए गए राजमार्गों से अपनी आर्थिक उन्नति के लिए आवश्यक अधोसंरचना विकास का लाभ मिल रहा है।मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।हम आपके ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस में आदर्शों पर चलकर ‘सुशासन व स्वराज’ को मूर्तरूप से क्रियान्वित करने कटिबद्ध हैं।आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।हम सभी कृत संकल्पित और गौरवान्वित हैं कि पूरे वर्षभर देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों की याद में कार्यक्रम आयोजित होंगे,जो देश की युवा पीढ़ी को क्रांतिवीरों के साहस,बलिदान,त्याग और समर्पण से परिचित कराएंगे।मध्यप्रदेश भी आजादी के रण बांकुरों की समाधि स्थलों पर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित करेगा।मोदी जी एक विजनरी लीडर हैं।मैन ऑफ आइडियाज  उनके आदर्श,सिद्धांत,राजनीतिक मूल्य और जीवन का पल-पल देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।मैं प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस की मंगलमयी शुभकामनाओं के साथ भारत के बढ़ते वैभव को गतिमान रखने,उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व शुभ संकल्पों को पूर्ण करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

 

नोट:-लेखक मप्र के मुख्यमंत्री हैं।।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे