मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की शाला खोलने के दिए आदेश आदेश....

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की शाला खोलने के दिए आदेश आदेश....

जबलपुर।।जबलपुर में दो साल बाद मध्यप्रदेश सरकार ने 1सितंबर से 6 से 8 तक की क्लास को शुरू किया गया।विद्यार्थी आज से अपनी अपनी क्लास में अध्ययन हेतु पहुँचे,स्कूल शुरू होने से पहले ही सभी कक्षाओं को सेनिटाईज किया गया।छात्रों के बीच दो गज के बीच दूरी रखने के लिए कहा गया और सभी को कक्षा में मास्क पहन कर आने के लिए अनिवार्य  किया गया है। 

वहीं विद्यार्थी दो साल बाद कक्षा में आकर बेहद खुश महसूस कर रहे है।शिक्षक भी स्कूल खुलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे है।स्कूल प्रबंधन की माने तो उनके द्वारा सभी एहतियात और सावधानियों की तैयारी की जा चुकी है।सुनिष्तिचित किया गया है।कि स्टाफ वेक्सीनेट हो। 50 प्रतिशत के आंकड़ों के साथ स्कूल का संचालन किया जा रहा है बच्चों को स्कूल भेजने के पहले सभी अविभावकों से अनुमति भी ली गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे