कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में लोकायुक्त टीम ने मारा छापा.......

कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने मारा छापा... 


19000 की रिश्वत लेते सहायक पेंशन अधिकारी गिरफ्तार.....

जबलपुर।।जबलपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप की स्थिति मच गई जब कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने संभागीय पेंशन कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी आपको बता दें कि जबलपुर लोकायुक्त ने संभागीय पेंशन कार्यालय में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य शराब को ₹19000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा पुस्तिका के अनुमोदन के लिए अधिकारी द्वारा प्रति पुस्तिका ₹500 की मांग की जा रही थी जहां  शिकायतकर्ता को 38 सेवा पुस्तिका अनुमोदित करवानी थी जिसका कुल हिसाब ₹19000 बना था शिकायतकर्ता रवि मिश्रा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर में की गई थी शिकायत मिलते ही लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने संभागीय पेंशनर कार्यालय में दबिश दी और सहायक पेंशन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।

वही पूरे मामले में शिकायतकर्ता का कहना है वह पाटन में सहायक ग्रेड 2 विकास खंड शिक्षा अधिकारी पदस्थ है संकुल केंद्र की 50 सेवा पुस्तिका के अनुमोदन के लिए चैतन्य सराफ जोकि संभागीय  पेंशन कार्यालय सहायक पेंशन अधिकारी के रूप में पदस्थ है उनके द्वारा प्रति सेवा पुस्तिका ₹500 की मांग की गई थी जिसकी शिकायत उनके द्वारा लोकायुक्त की टीम को दी गई थी जिसके बाद आज लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ दबिश देते हुए रिश्वत लेने वाले अधिकारी चैतन्य सराफ गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे