50 सालों से सड़क न होने से परेशान ग्रामीण खाट के सहारे बीमारों के ले जाते अस्पताल....

50 सालों से सड़क न होने से परेशान ग्रामीण खाट के सहारे बीमारों के ले जाते अस्पताल....


लगभग दो सालों से लगातार रास्ता और सड़क बनाने के लिए दे रहे आवेदन....?


ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं स्वास्थ्य सेवाएं खटिए पर हैं....

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र के एक गांव मनुरिया पंचायत के एक पुरवा का है जहां रहने वाले ग्रामीण पिछले 50 सालों से सड़क एवं रास्ता न होने की वजह से परेशान है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले 50 सालों से भी अधिक समय से निकलने के लिए ना तो रास्ता है और ना ही सड़क है यही वजह है कि बीमार लोगों को खटिया पर लेटा कर इलाज के लिए ले जाना पड़ता है गांव की आबादी लगभग 600 के आसपास है और पिछले 2 सालों से ग्रामीण लगातार सड़क के लिए आवेदन दे रहे हैं गांव में रहने वाले घनश्याम बताते है कि हालात बेहद खराब है बीमार होने पर मरीजों का इलाज कराना तक मुश्किल हो जाता है।

पिछले दो सालों से लगातार दे रहे है आवेदन ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले 2 सालों से लगातार सड़क को लेकर आवेदन दे रहे हैं बरसात के दिनों में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि लोग निकल भी नहीं पाते हैं 2 सालों में अब तक कई आवेदन दिए जा चुके हैं ना ही  जनप्रतिनिधि और ना ही जिले के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान दे रहे हैं यही वजह रही कि गांव के 60 से 70 लोग छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और 2 दिनों तक वहीं रुके रहे ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि वह बिना कलेक्टर से मिले नहीं जाएंगे।

मामले में ए डी एम अविनाश रावत का कहना है कि ग्रामीणों की समस्याएं उन्होंने सुनी है फिलहाल बारिश का मौसम है आने वाले समय में जल्द से जल्द उनकी पुरवा में सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे