दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में आरोपी हुये गिरफ्तार कैसे,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर........

दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में आरोपी हुये गिरफ्तार कैसे,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर........


कौन थे ये लोग किस जगह से पेंगोलिन इनको मिला.....


बताया जा रहा है पेंगोलिन का वजन 8 किलोग्राम है और यदि हम इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार के मूल्यों का आंकलन करे तो लगभग 1 करोड़ 50 लाख......


आखिर मामला क्या है इसको विस्तारपूर्वक समझें.....

जबलपुर।।मुखबिर की सूचना पर WCCB,वन विभाग और क्राइम ब्रांच ने मानेगांव चौक में तीन लोगों को खड़े देखा उनके पास पेंगोलिन वन्य जीव था जो कि भागने की फिराक में थे लेकिन उनको को WCCB,वन विभाग और क्राइम ब्रांच इन सयुंक्त लोगो की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।


जब आरोपियों से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि वो पेंगोलिन को गुज्जर खमरिया के जंगल से पकड़ कर लाये जो कि सिवनी जिले में आता है। 


सबसे खास बात ये तीन आरोपी ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव जिला सिवनी के निवासी है इन लोगो ने अपना नाम रज्जन डेहरिया,जगदीश डेहरिया और रामस्वरूप डेहरिया बताया।


इन आरोपियों को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वन विभाग को सौप दिया गया ताकि आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाये।




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे