पूर्व पार्षद ने कहा मेरे पर जो आरोप लगाये गये है वो सरासर झूठे है,आखिर मामला क्या है जाने.....

पूर्व पार्षद ने कहा मेरे पर जो आरोप लगाये गये है वो सरासर झूठे है....


सवाल यह की पूर्व पार्षद पर जो पीड़िता के द्वारा जो आरोप लगाये गये है वो कितने सही है या झूठे ?


आइये खबर का सारांश जाने.....

जबलपुर।दरअसल मामला यह कि मंगलवार को जनसुनवाई के दिन पूर्व पार्षद गिरीश गोटिया पर अधारताल पन्नी मोहल्ला निवासी आरती सिंह व उनके पति शुभम सिंह के द्वारा आरोप लगाया गया था कि पूर्व पार्षद ने उनसे नगर निगम का मकान दिलवाने के लिये सन 2019   को 60000 रूपए लिये गये थे।पीड़िता ने उचित न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक के पास,लेकिन इस बात का खंडन करने के लिये पूर्व पार्षद गिरीश गोटिया ने आज दिनांक 15/07/2021को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल को पुलिस अधीक्षक के नाम पूर्व पार्षद गिरीश गोटिया ने ज्ञापन देते हुए कहा मान्यवर मुझपे जो आरोप लगाए गये है वो सरासर झूठे है ज्ञापन को लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल को निर्देशित कर दिया गया है पूर्व पार्षद पर जो आरोप महिला के द्वारा लगाये गये है उस तथ्यों पर उचित जांच कर और निष्पक्षता से कार्यवाही की जाये।


अब देखना है कि न्याय का तराजू किसका साथ देता है सच का या झूठ का...?

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे