लोकायुक्त ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए नगर निगम अतिक्रमण विभाग के अधिकारी को पकड़ा कैसे,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर....

लोकायुक्त ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए नगर निगम अतिक्रमण विभाग के अधिकारी को पकड़ा कैसे....

जबलपुर।।लोकायुक्त पुलिस ने नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के दल प्रभारी उमेश सोनी और ठेका कर्मी पंकज केवट को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी दुर्गेश चौधरी ने लोकायुक्त पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी और जिसमे कहा गया था कि उसके पिता अपने पुराने हो चुके मकान का रिनोवेशन करा रहा है,अतिक्रमण विभाग के दल प्रभारी उमेश सोनी ने उन्हें धमकी दी कि वे डेढ़ फुट सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिसे तोड़ दिया जाएगा और ऐसा ना करने के लिए पच्चीस हजार की रिश्वत मांगी गई है।

यह शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने दुर्गेश चौधरी को दस हजार की रकम लेकर उमेश सोनी को देने के लिए भेजा,नगर निगम के कार्यालय में जैसे ही उमेश सोनी और ठेका कर्मी पंकज केवट ने दुर्गेश चौधरी से दस हजार की रिश्वत ली ठीक उसी वक्त लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा और उमेश सोनी और ठेका कर्मी पंकज केवट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे नगर निगम हड़कंप मच गया,इधर लोकायुक्त पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अब आरोपियों से उनकी संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे