निजी अस्पताल की लूट-खसौट को लेकर NSUI ने शीघ्र कार्यवाही करने के लिये दिया ज्ञापन,पढ़े पूरी खबर...

निजी अस्पताल की लूट-खसौट को लेकर NSUI ने शीघ्र कार्यवाही करने के लिये दिया ज्ञापन.....

जबलपुर में निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की आड़ में हो रही लूट-खसोट को लेकर एक मामला जामदार हॉस्पिटल का सामने आया है।जानकारी मिली है कि बुजुर्ग गणेश यादव अपने पैर का ऑपरेशन कराने गए उक्त अस्पताल में गए थे।लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें आयुष्मान कार्ड से इलाज की अनुमति नहीं दी गई।साथ ही कहा गया किआयुष्मान कार्ड में आप का इलाज सड़क छाप जैसा होगा। जबकि आयुष्मान कार्ड के बिना आप का इलाज समदड़िया मॉल के सामान अमीरों वाला  होगा।इसी का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं जामदार हॉस्पिटल खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।उक्त ज्ञापन में  गणेश यादव से 40 हजार रुपयों की मांग करने और आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज ना करने का आरोप लगाया गया। यह भी आरोप है कि जबलपुर जिले के सभी अस्पतालों के द्वारा मरीजों से बर्बरता की जा रही है। जबकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार आयुष्मान कार्ड प्रदेशभर के अस्पतालों में लागू है।लेकिन लगातार अस्पतालों की अपनी मनमानी चल रही है। इन सभी बात को देखते हुए आज NSUI ने दिया ज्ञापन। 

साथ ही यह भी मांग की, इस ज्ञापन में अति शीघ्र कार्यवाही नही हुई तो NSUI और कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे