कैसे होगा बाघो का दीदार,आइये जानें......

कैसे होगा बाघो का दीदार,आइये जानें......


पन्ना टाइगर रिज़र्व आज से पर्यटकों के लिए खुला.....


दिनांक 30 जून तक शैलानी कर सकेंगे बाघों के दीदार.....

पन्ना टाइगर रिज़र्व क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने दी जानकारी..

पन्ना टाइगर रिज़र्व आज से एक माह के लिए पर्यटको के भ्रमण के लिए एक बार फिर खोल दिया गया है।कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन की वजह से पार्क पिछले करीब डेढ़ माह से बंद था। मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इस संबंध में आज पन्ना टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि आज से पन्ना टाइगर रिज़र्व को भी खोलने की अनुमति दी गई है,जो आगामी 30 जून तक खुला रहेगा।उन्होंने बताया किपन्ना टाइगर रिज़र्व के खुलने से पर्यटकों को अनाथ हुए चार शावकों ओर टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों को देखने का मौका मिलेगा।

क्षेत्र संचालक का ये भी कहना है कि इससे रोजगार से वंचित गाईड,जिप्सी चालकों और रिसोर्ट मालिकों कोे भी रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।पहले दिन पार्क प्रबंधन ने कोविड की सभी गाइड लाइन को अपनाते हुए पर्यटकों को पार्क में प्रवेश कराया।गाईड जिप्सी चालकों के साथ-साथ पर्यटकों को मास्क,सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये।पार्क के प्रवेश द्वार पर सभी पर्यटकों की थर्मल टेम्परेचर लिया गया वाहनों पूरी तरह सेनेटाइज किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे