ग्राहक बनकर केक लेने पहुंचे नायब तहसीलदार,शटर के नीचे से दे दिया सामान,पढ़े पूरी खबर....

ग्राहक बनकर केक लेने पहुंचे नायब तहसीलदार,शटर के नीचे से दे दिया सामान...
रीवा।लॉकडाउन में सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश हैं इसके बाद भी शटर के नीचे से बिक्री चालू है ऐसे ही दुकानदारी कर रहे दो केक दुकान संचालक नायब तहसीलदार रीवा के हत्थे चढ़ गये अमहिया रोड में मौजूद गहरवार केक सेंटर में बुधवार की देर शाम नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ग्राहक बनकर पहुंच गए।

दुकान का शटर तो गिरा था लेकिन अंदर काम चल रहा था,बाहर दुकान का एक सदस्य खड़ा था।नायब तहसीलदार ने ग्राहक बनकर उससे केक मांगा,उसने तुरंत केक देने पर हामी जताई और शटर के नीचे से केक निकाल कर दे दिया।

केक मिलते ही नायब तहसीलदार ग्राहक से अधिकारी बन गए हैं उन्होंने केक जप्त किया और पुलिस को बुलाकर दुकान से सीज करा दी।इतना ही नहीं गहरवार केक सेंटर के बगल में संचालित एक और दुकान में भी यही चल रहा था उसे भी सीज कर दिया गया है दोनों दुकानों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे