छोटे छोटे बच्चों ने की कोरोना काल में मिसाल पेश,गुल्लक को लेकर तहसीलदार के पास पहुंचे पैसे डोनेट करने,पढ़े पूरी खबर....

छोटे छोटे बच्चों ने की कोरोना काल में मिसाल पेश,गुल्लक को लेकर तहसीलदार के पास पहुंचे पैसे डोनेट करने........

टीकमगढ़:-पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर तहसीलदार को पैसे डोनेट करने पहुंचे आर्यन और काव्य  जहां एक और देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो रही है जिस को दूर करने के लिए एसडीएम डाँ सौरभ सोनवणे के द्वारा रोगी कल्याण समिति पलेरा मे पैसे डोनेट करने के लिए अपील की जा रही है लेकिन आज एक अलग नजारा ही देखने को मिला पलेरा के वार्ड नंबर 2 में हरेंद्र विश्वकर्मा के दोनों पुत्र आर्यन और काव्य अपने गुल्लक में एकत्रित की हुई राशि पापा मम्मी से पूछ कर तहसीलदार को तहसील कार्यालय में देने पहुंच गए तहसीलदार ने दोनों बच्चों से पूछा कि आप पैसे क्यों देना चाहते हो तो उन्होंने कहा कि मम्मी से पूछ कर गुल्लक में रखे पैसे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए देना चाहते हैं जिस पर तहसीलदार के द्वारा जब गुल्लक में से पैसे गिने गए तो उसमें से 5285 रू निकले पलेरा तहसीलदार कमलेश सिंह कुशवाह ने दोनों बच्चों की तारीफ करते हुए कहा की जब छोटे-छोटे बच्चे आगे आ रहे है तो और भी दानदाताओं को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऑक्सीजन प्लांट के लिए आगे आना चाहिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे