कोरोना महामारी से क्षेत्र की जनता के बचाव के लिए जनसहयोग के लिये एक जुट हुये सर्वदलीय नेतागण एवं समाजसेवी,पढ़े पूरी खबर....

कोरोना महामारी से क्षेत्र की जनता के बचाव के लिए  जनसहयोग के लिये एक जुट हुये  सर्वदलीय नेतागण एवं समाजसेवी.....        


सरकार व जिला प्रशासन ने देवरी व वण्डा क्षेत्र की जनता को  ऐसी गंभीर स्थिति मे छोड़ा भगवान भरोसे ये कैसा भेदभाव....

सागर देवरी -कोरोना महामारी दूसरी लहर जो पूरी दुनिया में भयानक रूप लेकर आई है जिसके कारण स्वास्थ सुबिधाये तक कम गई जिसकी समस्या के कारण लाखो लोग मरते नजर आ रहे है  ऐसी भयानक  स्थिति में मध्यप्रदेश के सागर जिले की  देवरी तहसील  में बने कोविंड सेंटर मै कोरोना संक्रमित मरीजो के  लिये समस्त सुविधा के साथ इलाज मुहैया कराने  के लिये क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव  जनपद पंचायत अध्यक्षा आंचल आठया  के साथ समस्त देवरी जनप्रतिनिधि गण व सभी दलो के नेतागण समाजसेवी लोग एक जुट होकर अपने स्तर पर लगातार सहयोग करते नजर आ रहे है जिससे देवरी क्षेत्र की जनता की सुरक्षा व  स्वास्थ सुविधा सेवाये लोगो को पर्याप्त मात्रा मै   उपलब्ध हो सके इसके लिये एसडीएम समाकक्ष में सर्वदलीय बैठक रखी जिसमे देवरी क्षेत्र का समस्त प्रशासन व जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने सुझाव दिये एवं सभी ने एक जुटता के साथ जनसहयोग देने की बात की जिसमे सर्वसम्मति से एक वैक  खाता खोलने की बात रखी गईं जिसमे समस्त क्षेत्र के सहयोगी लोग जनसहयोग कर सकेगे उस राशि से कोविंड सेन्टर मै मरीजो को उपयोग के लिये दवाईयां ऑक्सीजन  व अन्य साधन की उपलब्धता मरीजो को करायी जा सकेगी जिससे क्षेत्र में मरीजो को सही पर्याप्त सुविधा युक्त उपचार मिल सकेगा ऑक्सीजन की कमी से लोग मर रहे है ऐसे जरूरत मंद लोगों के लिये समाजसेवी व जनप्रतिनिधि गणो ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की रूप रेखा बनाई जिससे देवरी कोविंड सेंटर के मरीजो को पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके  मगर सबसे बडा प्रशन यह उठता है कि जो सबसे बडा चिंता का विषय भी है कि मध्यप्रदेश सरकार व सागर जिला प्रशासन ने देवरी की जनता को कोरोना महामारी मै ऐसी गंभीर स्थिति में भगवान भरोसे छोड दिया गया देवरी की दयनीय स्थिति होने के बाद भी यहां सहयोग के लिये न तो कलेक्टर आगे आये न ही जिले में सरकार के तीन मंत्री एवं एवं एक केन्द्रीय मंत्री ये सब मंत्री अपने विधान सभा तक सीमित हो चुके है पूरे मध्यप्रदेश स्तर पर सभी जगह  जो सहयोग इन को करना चाहिये था वो सहयोग अपने क्षेत्र में बस करते नजर आ रहे है जहां पर अपने क्षेत्रों में तो पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करा ली पर अन्य देवरी व वण्डा क्षेत्र को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया वही दमोह सांसद व  केन्द्रीय मंत्री भी कोविड सेंटर का शुभांरभ करने तो आ गये थे पर देवरी क्षेत्र की जनता के लिये उनका कोई योगदान मिलता नजर नही आ रहा है सेंटर शुभारंभ के बाद उनने देवरी कोविड सेंटर में भर्ती मरीजो की जानकारी भी नही ली कि वहां बिना कोई सुविधाओ के सेन्टर तो चालू करा दिया गया मगर वहां पर भर्ती मरीजो को स्वास्थ व्यवस्था भी करवाई जाये बिना स्वास्थ व्यवस्था सुविधाओ के कोरोना संक्रमित मरीजो का  क्या हाल हो रहा होगा ऐ भी सोचा न ही शुभारंभ के बाद एक बार देखने समय मिल पाया ऐसे ही सागर  जिला के मुखिया कलेक्टर जो पूरे जिले की सुरक्षा व अन्य सुविधाओ व समस्याओ मै सबको मदद करने के लिये होता है उसकी  पूरी जिम्मेदारी होती है कि जिले की सभी तहसीलो को एक समान नजर से देखे और ऐसी स्थिति में सभी स्थानो में एक समान व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी बनती है मगर जिले के कलेक्टर केवल तीन मंत्री न अन्य भाजपा विधायक  के क्षेत्र तक सीमित हो गये है वही का बार बार निरीक्षण व व्यवस्था कर रहे वाकी जिले की दो बिधान सभा देवरी वण्डा को नजर अंदाज करते नजर आ रहे है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे