शहर के वार्डो से लेकर गांव की गलियों तक राहत सामग्री पहुंचा रहा गुलमोहर फाउंडेशन,पढ़े पूरी खबर....

शहर के वार्डो से लेकर गांव की गलियों तक राहत सामग्री पहुंचा रहा गुलमोहर फाउंडेशन.....


कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने लागू किये गये लॉक डाउन के कारण पूरे जिले में काम धंधे बंद है.....

छोटी-छोटी दुकानदारी और प्रतिष्ठानों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवारों के सामने रोजमर्रा की जरूरतों के साथ ही भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।इस दौर में परिवार के लिए दो वक्त की रोटी के लिए परेशान लोगों के लिए गुलमोहर फाउंडेशन एक सहारा बनकर खड़ी है। 

गुलमोहर फांउडेशन के अध्यक्ष अनुराग चतुरमोहता के नेतृत्व में युवा टीम शहर के वार्डो से लेकर गांव की गलियों तक जरूरतमंद और गरीब परिवारों को राहत सामग्री पहुँचाने का काम निस्वार्थ भाव से कर रही है।पिछले लॉक डाउन और अभी के लॉक डाउन में अब तक हजारों जरूरतमंद और गरीब परिवारों तक गुलमोहर फाउंडेशन राशन की कीट पहुंचा चुका है और यह क्रम निरंतर जारी है।राशन की कीट में चांवल, दाल,शक्कर,आटा,तेल,बिस्कुट के पैकेट, नमक,मिर्ची,साबुन और मॉस्क के साथ ही सब्जियां भी दी जा रही है।सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक युवाओं की टीम शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद और गरीब परिवारों तक पहुंचकर सेवा भाव से उन्हें राहत सामग्री देने का काम कर रही है।इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से 30 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेट मशीनें भी आमजनों की सेवा के लिए समर्पित की गई हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे