महिला आईपीएस की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील वीडियो भेजने वाले युवक को देहरादून पुलिस ने चंदेरी में आकर दबोचा.....
चंदेरी पुलिस को नहीं दी देहरादून पुलिस ने कोई सूचना टी आई बोले आरोपी के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना अपहरण के तरीके से गिरफ्तार कर ले गए कुछ लोग बताया खुद को पुलिस का अफसर पुलिस ने कि मामले की तफ्तीश तो सामने आया कि आरोपी युवक पर दर्ज है महिला आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर उनके दोस्त को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप।

चंदेरी थाना प्रभारी बोले गलत प्रिक्रिया के तहत ले जा रहे थी देहरादून पुलिस आरोपी युवक को लोकल पुलिस को इनफॉर्म करने का है नियम लेकिन देहरादून पुलिस ने नहीं किया पालन।
युवक ने महिला आईपीएस की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अस्लील वीडियो उनके दोस्त पर भेजने का था आरोप देहरादून पुलिस ने आरोपी युवक अमन पुत्र मुजाहिद खान उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर देहरादून की पुलिस हुई रवाना।