अपोलो पासुमा मेडिकल की दुकान में दवाई रिटर्न करने को लेकर ग्राहक ने मचाया हंगामा,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर.....

सिरमौर चौक में संचालित अपोलो पासुमा मेडिकल की दुकान में दवाई रिटर्न करने को लेकर ग्राहक ने मचाया हंगामा....

रीवा में इन दिनों कोरोना महामारी के चलते मेडिकल संचालकों को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर की संज्ञा दी गई है जो मेडिकल संचालक फ्रंटलाइन वर्कर का कार्य बखूबी निभा रहे हैं जरूरत के समय मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं मगर इसके बाद भी ग्राहक अपनी आदतों से बाज नही आते रीवा शहर में एक ऐसा मामला सिरमौर चौराहे में संचालित अपोलो पासुमा मेडिकल की दुकान में आया जहां ग्राहक के द्वारा दवा लौटाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया जिसके बाद मीडिया के हस्ताक्षेप के करने पर मामला हुआ शांत हुआ मेडीकल संचालक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इनके इतने कठिन समय में इनको डॉक्टर से संपर्क करवाया जो इस कोरोना भीषण महामारी में डॉक्टर भी मरीजों का इलाज करने में समय नहीं दे पा रहे हैं इस कोरोना के संकट में मेडिकल संचालक फ्रंट लाइन वर्कर का काम बखूबी निभा रहे हैं ग्राहक की अभद्रता करने के बाद भी मेडिकल संचालक ने मानवता दिखाते हुए बिना दवाई लौटाये हीग्राहक के बचे हुए पैसे लौटा दिए।




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे