ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन क्यों दिया,जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर.....

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन क्यों दिया,पढ़े पूरी खबर.....


जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों की साल भर की पूरी अर्थ व्यवस्था खत्म हो रही है।

पिछले कई दिनों से गेंहू की पकी हुई फसल में आग की घटनाएं घट रही हैं,जिसकी सूचना लगातार पटवारी और तहसीलदार को दी जा रही है,लेकिन कई दिनों के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

मुआवजे की मांग कर रहे किसानों में अक्रोश है।

किसानों के साथ मिलकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष पटेल ने पनागर तहसीलदार नीता कोरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी है की पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजे की राशि वितरित की जाए,वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।


मनीष पटेल ने बताया की मध्य प्रदेश सरकार पिछले कई वर्षों से लगातार 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी कर रही है,तो किसानों को मुआवजा की राशि भी 20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से ही मिलना चाहिए।

मनीष पटेल के साथ सैकड़ों किसान भाई शामिल हुए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सम्मति सैनी,तुलसीराम कुशवाहा,दिनेश सोनी,विशन सिंह ठाकुर,रविचरण पांडे,अंकित पटेल,सीताराम कुशवाहा,मनोज पहलवान आदि कांग्रेसजन उपस्थित हुए।

eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,

9752009923,

9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे