नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद एक जवान अभी लापता है 12 नक्सली मारे गए,आइये जानें....
नक्सलियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कहा जाता है साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला रहा।
इंटेलिजेंस हमारा फेलियर नहीं है इस ऑपरेशन को हम लगातार जारी रखेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा।इस समस्या से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार की जा रही है।
छत्तीसगढ़:-बस्तर जिले में बीजापुर गांव में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर किया कुछ की हालत गंभीर बताई गई है और साथ ही 22 जवान शहीद हुए एवं 32 जवान घायल हुए जिसमें एक जवान अभी तक लापता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हमले को लेकर एक विशेष बैठक ली।
राज्य सरकार को केंद्र सरकार के द्वारा भरोसा दिलाया गया इस समीक्षा बैठक में अमित शाह के साथ गृह सचिव आईबी के निदेशक एवं सीआरपीएफ और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे इस बैठक में नई रणनीति तैयार कर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा आश्वासन दिलाया गया की राज्य सरकार की हर प्रकार से केंद्र सरकार मदद करेगी।
असम में हो रहै है चुनाव के प्रचार प्रसार की तैयारियों को छोड़कर सीएम भूपेश बघेल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी-अपनी पार्टी को छोड़कर लौट कर वापस आए।
नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पहुंचाने की व्यवस्था की गई।