सादगी एवं भक्तिभाव से मनाया गया राम जन्मोत्सव,जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर.....

सादगी एवं भक्तिभाव से मनाया गया राम जन्मोत्सव........


भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।


हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव बालाघाट के समीप स्थित ग्राम धपेरा मोहगांव  में पूर्ण सादगी एवं भक्तिभाव से मनाया गया।इस प्राचीन मन्दिर में  रामनवमी के पावन मौके पर कोरोना गाइडलाइन का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया।


सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई।मंदिर के पुजारी अमित शुक्ला ने बताया कि यह मंदिर लगभग 71 साल पुराना है।यहां हर साल रामनवमी के दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित होती थी और सभी भक्तजन विधि विधान से पूजा अर्चना किया करते थे किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी में सरकारी नियंत्रण के चलते सभी कार्यक्रम सादगी से किये गए।मंदिर का निर्माण 1950 में किया गया था,1952 से इस मंदिर में स्व.रामाश्रय प्रसाद शुक्ला के द्वारा पूजा पाठ एवं संचालन किया गया।उनके बाद उनके पुत्र लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला ने परम्परा को आगे बढ़ाया,अब उनके पुत्र अमित शुक्ला इस मंदिर की देख रेख एवं संचालन कर रहे हैं।इस प्राचीन श्री राम मंदिर में निर्माण पुरातन समय की पद्धति यानी गुड और चुना की जुड़ाई से किया गया है,इसकी नींव पत्थर से बनी हुई है।


इस महामारी के दौर पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में भीड़ जमा न हो इसका ध्यान रखते हुए कुछ ही लोगों के साथ मंदिर में रामनवमी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें सुबह पूजा -हवन किया महाआरती के पश्चात सभी श्रदालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे