सी एम की आर्मी के अधिकारियों के साथ चर्चा भारतीय सेना करेगी संक्रमण नियंत्रण में सहयोग,पढ़े पूरी खबर....

सी एम की आर्मी के अधिकारियों के साथ चर्चा भारतीय सेना करेगी संक्रमण नियंत्रण में सहयोग।


देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में भारतीय सेना मध्यप्रदेश का हमकदम बनेगी।


मध्य प्रदेश से हुई पहल......

भेंट करने वालों में सुदर्शन चक्र कोर कमांडर अतुल्य सोलंकी और ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला शामिल।


सैन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोरोना संक्रमित रोगियों को सेना के अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में स्थान दिया जाएगा। 


भोपाल में 150,जबलपुर में 100,सागर में 40, ग्वालियर में 40 बेड की व्यवस्था भारतीय सेना करेगी।


इसके साथ ही आगे और स्वास्थ्य व्यवस्था में सेना अपना सहयोग देगी।


मुख्यमंत्री ने आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी सेना के सहयोग के संबंध में चर्चा की थी।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा आवश्यकता हुई तो मप्र शासन सेना अस्पतालों में आइसोलेटेड रोगियों के लिए ऑक्सीजन व्यवस्था भी उपलब्ध करवाएगा


सेना के अधिकारियों ने रोगियों  की समुचित देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने  के लिए भी आश्वस्त किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक तरह का युद्ध है  सेना के साथ हम मिलकर लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे भारतीय सेना पर हमें गर्व है ।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे