महुआ बीनने गए व्यक्ति पर भालू ने किया हमला......उमरिया जिले के ग्राम बड़वाही रेंज धमोखर बीट चेचरिया के बफर जोन मे महुआ बीनने गए सेमाली बैगा उम्र साठ वर्ष को भालू ने 19अप्रैल 2021 की सुबह तकरीबन 8:00 बजे काट लिया जिससे व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित के बाएं पैर और कमर के नीचे भालू के काटने के निशान है डिप्टी रेंजर नारायण प्रसाद रजक ने बताया कि हम लोग समझाइस देते हैं जब आप लोग जंगल जाएं तो अकेले ना जाएं 2 से 4लोग साथ में जाएं हल्ला वगैरह करते जाएं जिससे जो भी वन्यप्राणी आस-पास हो वह दूर भाग जाएं।
सूचना मिलते ही वन विभाग अमला मौके वारदात में पहुंचकर ग्रामीण की जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंच कर निजी साधन द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है बताया जाता है कि अब वे खतरे से बाहर है वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में एक हजार प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि घटना वीड क्रमांक एफ 183 खेलरहा हार की बताई जा रही है।
