पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक,क्यों जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर.........

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक।


दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश।

आज पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे रात्रि 10 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा बैठक ली गयी।बैठक में अति.पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल,अतिरिक्त ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल,सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर/देहात उपस्थित थे।


                   

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थानावार विगत ढाई माह में घटित हुये लंबित सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा करते हुये लंबित सम्पत्ति सम्बंधी अपराधो में पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु आदेशित करते हुये उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।



सी.एम.हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की थाना प्रभारी स्वयं सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निकाल करें एवं शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत भी करायें,साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारी भी अपने-अपने अनुभाग की सीएम हेल्प लाइन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हेतु प्रति सप्ताह शनिवार के दिन अनुभाग के किसी भी एक थाने में कैंप लगायें, एवं लंबित शिकायतों की स्वयं सुनवाई करें।


                  

अपराध समीक्षा के दौरान आपने थानों में लंबित  धारा 363 भादवि के प्रकरण में नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के प्रयास एवं लंबित अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओ की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाब करने हेतु तथा एससी/एसटी के  प्रकरणों मे पीडित को तत्काल राहत राशि दिलाये जाने हेतु आदेशित किया गया।


               

महिलाओं,बच्चों,वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुंचाए,इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिये,आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए।


             

भू-माफिया,अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन तथा राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों,चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों,अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियो को चिन्हित करते हुये कार्यवाही करें साथ ही उनके विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही,110 जाफौ.जिलाबदर,एन.एस.ए.की जाये।

आगामी दिनों में होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुये बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आदेशित किया।


थानों में लंबित अपराधों में फरार आरोपी,फरार उद्घोषित अपराधी,तथा ऐसे आरोपी जिनका फरारी मे चालान पेश किया गया है,एवं एैसे आरोपी जो कि 173(8) जाफौ मे वान्टेड हैं, उनकी तलाश पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी  तथा लंबित वारंटों की तामीली सुनिश्चित करें, साथ ही थाना क्षेत्र के सक्रीय आसमाजिक तत्वों,गुण्डे बदमाशो के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।



कार्यवाही से पुलिस का बदमाशों में खौफ एवं आम आदमी मे विश्वास होना चाहिये,ऐसे गुण्डे बदमाश जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है,यदि उन्होनें बंधपत्र का उल्लंघन किया गया है तो उनके विरूद्ध तत्काल 122 जा.फौ.के तहत कार्यवाही करें।

  

                      

विगत वर्षो में होली के दौरान जहां-जहां विवाद हुये है उन स्थानो में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुये निगाह रखें साथ ही अपने सूचनातंत्र को मजबूत करें,जिससे क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियो की जानकारी आपकेा तुरंत मिल सके।दो पक्षों में जहां जहां भी विवाद हुआ है उनके विरूद्ध आवश्यक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी का फायनल बाउंड ओवर करवायें,ताकि बंधपत्र का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध धारा 122 जाफौ के तहत कार्यवाही की जाये।  

थाना क्षेत्र के मूर्तिकारों की भी बैठक लेते हुये उन्हे निर्देशित किया जावे कि वे ऐसी किसी भी प्रकार की मूर्ति/झांकी का निमार्ण नही करें जिससे किसी की भावना आहत हो।

                     

समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी सूचनातंत्र को मजबूत करने हेतु लगातार समय समय पर मोहल्ला समिति/शांति समिति/नगर/ग्राम रक्षा समिति की बैठकें लेते हुये उनसे संवाद स्थापित करें,बैठक के दौरान जो भी सुझाव आते है,उस पर अमल करें,तथा जो समस्याये आती है यदि वह पुलिस से सम्बंधित है तो उसका तत्काल निराकरण करें,यदि किसी अन्य विभाग से सम्बंधित है तो सम्बंधित विभाग से चर्चा कर उसका निराकरण करायें।छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें,हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये।मोहल्ला समिति,नगर रक्षा समिति, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग लें,जो भी अच्छा कार्य करते है, उन्हे पुरूस्कृत करायें।


पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुये कोविड-19 की गाईड लाइन का कड़ाई से पालन करायें, जो लोग मास्क नहीें लगा रहे है,सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार पूर्व की भाॅति चालानी कार्यवाही की जाये।इसके साथ ही प्रशासनिक एवं नगर-निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए ऐसे दुकानदार जो शोसल डिस्टेंस का पालन नहीं कर एवं करा रहे हैं उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाये।

                  

आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के सम्बंध में थानों मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो को प्रतिदिन गणना मे ब्रीफ किया जाय कि ये लडाई लंबी है,ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे,हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन पानी से हाथ धोयें,इसी प्रकार जब फरियादी थाने आता है।मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें तथा उनके भी हाथ साबुन पानी से धुलवायें जायें।

सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि शासकीय वाहन दुरूस्त हालत मे होें,यदि उसमे कोई कमी है तो तत्काल ठीक करा लें,वाहनो में बलवा ड्रिल सामाग्री,टियर गैस टार्च,रस्सा,वीडियों कैमरा आवश्यक रूप से रखे।


eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,

9752009923,

9425155106,


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे