नुक्कड़ नाटक और कठपुतली-शो से जनता को बताये नियम,जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर.......

यातायात के नियमों का पालन करें-ए.डी.जी सागर।


मिसरोद में नुक्कड़ नाटक और कठपुतली-शो से जनता को बताये नियम।
ए.डी.जी(पी.टी.आर.आई)डी.सी.सागर ने कहा कि सड़क सुरक्षा-जीवन-रक्षा के मूल मंत्र को अपनाते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जरूरी है कि हम सभी यातायात के नियमों का पालन करें।पी.टी.आर.आई.द्वारा यातायात के नियमों के प्रचार-प्रसार के लिये तैयार किया गया अश्वमेघ-रथ मंगलवार को सायंकाल मिसरोद पहुँचा।इण्डस टाउन में नुक्कड़ नाटक और कठपुतली-शो के माध्यम से जनता के बीच यातायात के नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।


ए.डी.जी.सागर ने संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारी प्राथमिकता है।साथ ही जरूरी है कि दुर्घटना होने के बाद घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जाये।इस कार्य में मदद करने वालों को कानूनन विशेष सुविधाएँ दी गई हैं।उनसे थाने में किसी प्रकार की पूछताछ वर्जित की गई है।उन्हें नेक व्यक्तियों का दर्जा दिया गया है।ऐसे मददगारों को शासन द्वारा सम्मानित भी किये जाने का प्रावधान हैं।सागर ने कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को दुर्घटना के बाद एक घंटे(गोल्डन ऑवर)में उपचार प्राप्त हो जाने पर कई बहुमूल्य जिंदगी बचाई जा सकती हैं।उन्होंने जनता से आव्हान किया कि सर्वप्रथम नियमों का पालन करें,जिससे कि दुर्घटनाओं को प्रथम दृष्ट्या टाला जा सके।यदि दुर्घटना हो जाती है,तो फोटो और वीडियो बनाने के स्थान पर पीड़ितों को उपचार उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करें।



अश्वमेघ-रथ से दुर्घटना के कारणों और बचाव के लिये किये जाने वाले उपायों संबंधी पेम्फलेट वितरित किये गये।नुक्कड़ नाटक और कठपुतली-शो द्वारा दुर्घटना के कारणों और गंभीर परिणामों के बारे में अवगत कराने का सार्थक प्रयास किया गया।इस अवसर पर पी.टी.आर.आई.के अधिकारीगण और मिसरोद थाने का पुलिस स्टॉफ मौजूद था।



eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
975200992,
9425155106,



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे