कल्लू भैया ने ठाना वार्ड को नंबर वन बनाना,जानें कैसे.........
मानव सेवा ही परम धर्म आपकी सेवा में एक बार फिर।
कैम्प में नि:शुल्क सेवाओ का लाभ देने के लिये किया गया, ग्वारीघाट वार्ड में रहने वाले आमजनों की समस्या का निवारण।
जबलपुर के ग्वारीघाट वार्ड नर्मदा नगर में जन समस्या के निराकरण के लिए एक विशाल शिविर लगाया गया।
जिसमें स्वास्थ संबंधी एवं वार्ड वासियों की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया ग्वारीघाट वार्ड मैं इस शिविर का लाभ पहले दिन में साढे चार सौ लोगों उठाया वही इस शिविर के आयोजक कांग्रेस नेता दिनेश नेचलानी(कालू भैया )ने बताया कि यह शिविर तीन दिवसीय है।
इसमें वार्ड के क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है क्षेत्रीय जनता का भी इस शिविर में सहयोग मिल रहा है।
बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन इस शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं, जिनका निराकरण शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।
eaglenews24x7