हर व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुरूप मिलेगा रोजगार,जानें कैसे.....

हर व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुरूप मिलेगा रोजगार।


मुख्यमंत्री नसरूल्लागंज में आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रतिमाह हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।इनके माध्यम से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को रोजगार दिलाया जा रहा है।


मुख्यमंत्री चौहान आज सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए।इस अवसर पर उनकी साधना सिंह भी उनके साथ थीं।मुख्यमंत्री चौहान ने मेले में रोजगार देने आईं कम्पनियों के प्रतिनिधियों तथा रोजगार की तलाश में आए युवक-युवतियों से बातचीत की।मुख्यमंत्री चौहान ने जिला पुरातत्व पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद सीहोर के कैलेण्डर एवं बुकलेट का विमोचन भी किया।


लकड़ी के खिलौनों की सराहना,ब्राडिंग के निर्देश।


मुख्यमंत्री चौहान ने रोजगार मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।उन्होंने प्रदर्शित लकड़ी के खिलौनों की सराहना की।एक जिला-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सीहोर जिले का चयन लकड़ी के खिलौनों के लिए किया गया है।मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर जिले में बन रहे लकड़ी के खिलौने की ब्राडिंग के निर्देश दिए। रोजगार मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनियों का अवलोकन भी मुख्यमंत्री चौहान ने किया।


दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व सहायक उपकरण वितरित।


मुख्यमंत्री चौहान ने रोजगार मेले में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व सहायक उपकरण वितरित किए।दिव्यांग हितग्राही शोभा बाई पति अशोक केवट निवासी रानीपुरा और अशोक पिता रमेश निवासी ग्राम रानीपुरा को ट्राईसाइकिल वितरित की।शिवलाल पिता कुन्जीलाल ग्राम चीच,रानी पति लवेन्द्र ग्राम गोपालपुर,गोराबाई ग्राम झाली, सीताराम ग्राम सीगांव,संगीताबाई पति शिवप्रदसाद नगर परिषद नसरूल्लागंज और कमल सिंह पंवार ग्राम जोगला को श्रवण यंत्र वितरित किए गए।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे