समाज में मातृभाषा के व्यवहारिक उपयोग को बढ़ाए,पढ़े पूरी खबर....

समाज में मातृभाषा के व्यवहारिक उपयोग को बढ़ाए:-मंत्री उषा ठाकुर


संस्कृति,पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आमजनों को मातृभाषा के व्यवहारिक उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए जिससे स्थानीय संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण और संवर्धन किया जा सके।

उषा ठाकुर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर रवीन्द्र भवन में आयोजित मातृभाषा समारोह में अतिथियों से चर्चा कर रहीं थीं।मंत्री सुश्री ठाकुर ने भारत माता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और मातृभाषा मंच एवं मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मातृभाषा समारोह में सांस्कृतिक पुनरूत्थान में मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यंजन मेला और प्रदर्शनी आयोजित की गई थीं।


मंत्री उषा ठाकुर ने स्वयं व्यंजन मेले में जाकर मसाला भात,मैसूर पाक,चुकौनी,उड़द के बड़े, दही बड़ा का स्वाद लिया।संस्कृति व्यंजन मेला में जिसमे मराठी,उत्तराखंड,नेपाल, कश्मीर,पंजाब, छतीसगढ़ जैसे 15 राज्यों के क्षेत्रीय व्यंजनो के स्टॉल लगाए गए थे।ठाकुर ने भाषाई समाजों की विशेषताओं को प्रगट करती प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि मातृभाषा के महत्व को अंतरराष्ट्रीय जगत द्वारा भी मान्यता प्रदान करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस घोषित किया है। 


मातृभाषा मंच द्वारा वर्ष 2018 में मातृभाषा समारोह का आयोजन किया गया था,इस वर्ष यह दूसरा आयोजन है।समाज में मातृभाषा के व्यवहारिक उपयोग को बढ़ाने तथा इसे गति देने के लिए भोपाल के विभिन्न भाषायी समाजों की भागीदारी से यह आयोजन किया गया है। 


कार्यक्रम में ठाकुर के साथ अध्यक्ष स्वागत समिति एस.के.राउत,संयोजक आचार्य अमिताभ सक्सेना और सहसंयोजक गिरीश जोशी सहित मातृभाषा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।



eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे