ओमती संभाग के पुलिस कर्मियों का कराया गया हैल्थ चैकअप,जानें कैसे....

थाना ओमती में सिटी अस्पताल के सौजन्य से ओमती संभाग के पुलिस कर्मियों का कराया गया हैल्थ चैकअप।
आज दिनांक 11-1-21 को प्रातः 11 बजे  पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से थाना ओमती परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार,तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी.भारद्वाज की उपस्थिति में सिटी अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया गया,जिसमें अेामती संभाग के थाना ओमती,बेलबाग,सिविल लाईन तथा कन्ट्रोलरूम में पदस्थ 75 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ परीक्षण कराया गया।

स्वास्थ्य शिविर में सिटी अस्पताल की टीम द्वारा ई.सी.जी. ब्लडप्रेशर,शुगर,पल्स मेजरमेंट की जांचे की गई,स्वस्थ रहने के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये ।

जिन अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आज स्वास्थ का परीक्षण कराया गया है,उन सभी के हैल्थ स्टेटस को तैनाती रजिस्टर में नाम के सम्मुख लिखा जा रहा है,पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा,ने थाना प्रभारियों को थाने मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ की हर माह माॅनिटरिंग हेतु आदेशित करते हुये समय समय पर इसी प्रकार के हैल्थ चैकअप कैंप थाना/संभाग स्तर पर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है।

                 

उक्त शिविर में सिटी अस्पताल के डाॅक्टर योगराज सिंग,डाॅ.योगेश्वर मालवीय,सहायक मिट्ठूलाल रजक एवं स्वाति राजपूत द्वारा चैकअप किया गया।
eaglenews24x7

    समस्या आपकी संघर्ष हमारा
नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,9752009923


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे