महिला जन जागरूकता अभियान‘सम्मान‘की शपथ दिलाई,जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर..…....

महिला जन जागरूकता अभियान‘सम्मान‘की शपथ दिलाई।



प्रारंभ हुये प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘के तहत आज शहर एवं देहात के थानों के गल्र्स स्कूलों एवं झुग्गी बस्तियों में महिला सम्बंधी होने वाले सायबर क्राईम के सम्बंध में दी गयी जानकारी।

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक11-01-2021 को  प्रदेश स्तरीय महिला जन  जागरूकता अभियान‘सम्मान‘का शुभारंभ सभी विभागों के संयुक्त समन्वय एवं पूरी उर्जा के साथ किया गया है।अभियान के मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है एवं महिला एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करना है।साथ ही जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करना है,जिससे कि स्वयं महिलाएं ही नही अपितु समाज के सभी वर्ग, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करें।

प्रदेश स्तरीय महिला जन  जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ के तहत आज दिनांक 23-1-21 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर व ग्रामीण थानों के स्कूलों में बालक/बालिकाओं को‘‘सम्मान’’अभियान की जानकारी दी जाकर सायबर अपराधों की रोकथाम के उपाय बताये गये कि किसी भी व्यक्ति को अपनी फोटो, मोबाइल नम्बर की ओटीपी न शेयर करें,यदि किसी कारणवश कोई घटना घटित हो जाती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे,इसके साथ ही, मोबाइल सेफ्टी,सोशल नेटवर्क सुरक्षा इत्यादि पर भी जागरूक किया गया ।

इसके साथ ही महिला जन  जागरूकता अभियान‘सम्मान‘की शपथ दिलाई गई एवं नुक्कड-नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

थाना ओमती पुलिस व कोडरेड की संयुक्त टीम द्वारा बंगाली क्लब हायर सेकेण्डरी स्कूल में बालक,बालिकाओं को श्शपथ दिलाकर महिला जन जागरूकता अभियान‘सम्मान‘की जानकारी देते हुये महिला सम्बंधी अपराधों एवं उससे  बचाव तथा हेल्प लाईन नम्बर,1515,1090, 1098 एवं डायल 100 की जानकारी दी गई एवं नारी सुरक्षा विषय पर निबंध,चित्रकला,वाद विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की गई ।

थाना सिहोरा क्षेत्र में महिला जन  जागरूकता अभियान‘सम्मान‘के तहत बालक बालिकाओं को पाक्सो एक्ट,सायबर क्राइम,सेल्फ डिफेंस,महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई एवं सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली गई।



eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा
नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे