धारदार हथियार से हमला कर माॅ-बेटे की हत्या करने वाला फरार 10 हजार रूपये की ईनामी अज्ञात आरोपी गिरफ्तार।जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर..….

माॅ-बेटे की हुई दोहरी अंधी हत्याकाण्ड का खुलासा।


धारदार हथियार से हमला कर माॅ-बेटे की हत्या करने वाला फरार 10 हजार रूपये की ईनामी अज्ञात आरोपी गिरफ्तार। 


थाना कटंगी अपराध क्र.- 356/2020 धारा 302 भादवि.


गिरफ्तार आरोपी-
लल्ला उर्फ अश्वनी बर्मन पिता वीरेन्द्र उर्फ वीरन वर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी मोहास चौकी की बेलखाडू थाना कटंगी।


जप्ती -घटना में प्रयुक्त बका एवं 1मोबाईल।


घटना विवरण - थाना कटंगी चौकी बेलखाड़ू अंतर्गत  दिनांक 10-11-2020 की सुबह बेलखाडू पड़ाव में मां बेटे की मृत्यु होने की सूचना पर मौके पर तत्काल बेलखाडू चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी स्टाफ के मौके पर पहुंचे।जहाॅ सुखराम झारिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोहास कटंगी ने बताया कि वह ग्राम कोटवार है। सुबह उसे जानकारी मिली कि बेलखाडू पड़ाव में मुन्नालाल चौबे उम्र 62 वर्ष निवासी पड़ाव बेलखाडू एवं मुन्ना लाल की मां गैंदा बाई चौबे उम्र 85 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 9/10-11-2020 की रात्रि मे सिर एवं गले में धारदार औजार से मारकर हत्या कर दी है।


जानकारी मिलने पर बेलखाडू पड़ाव मुन्नालाल चौबे के घर जाकर देखा।जहाॅ गेंदा बाई चौबे अपनी झोपड़ी के कमरे मे पड़ी मिली जिनके गले में धारदार औजार की चोट है तथा मुन्नालाल चौबे अपने झोपड़ी के पीछे बाड़ी के किनारे मरा पड़ा मिला।जिसके सिर में गले में धारदार औजार की चोट है।किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 9/10-11-2020 की रात्रि में दोनों की हत्या कर दी है।


घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/शहर दक्षिण गोपाल खाण्डेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन देवी सिंह,उप पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर पुलिस अधीक्षक कैंट भावना मरावी तथा एफएसएल की टीम एवं डाॅग स्क्वाड घटना स्थल पहुंचे।


वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।


घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा करते हुये थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गयी ।


टीम द्वारा आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी।विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास रहने वालो से पूछताछ करने पर यह जानकारी प्राप्त हुयी। कि मुन्ना लाल चौबे छुट-पुट चोरी छिपे गांजा की पुड़िया बेचता था,दिनांक 09-10 नवम्बर 2020 की दरम्यानी रात लल्ला उर्फ अश्विनी,मुन्ना लाल चौबे के घर गांजा लेने गया था।जानकारी मिलने पर लल्ला उर्फ अश्विनी बर्मन की तलाश की जो घर पर नहीं मिला,शंका होने पर लल्ला उर्फ अश्विनी बर्मन को सरगर्मी से तलाश करते हुये मुखबिरों को लगाया गया था।
                 

आज दिनाॅक 22-12-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लल्ला उर्फ अश्विनी बर्मन अपनी माॅ से मिलने गाॅव आया हुआ है। यह जानकारी लगते की घेराबंदी कर लल्ला उर्फ अश्विनी बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी मोहास को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करने पर पाया गया कि लल्ला उर्फ अश्वनी बर्मन गांजा की पुडिया लेने मुन्नालाल चौबे के घर पर गया था। मुन्नालाल द्वारा गांजा देने से मना करने पर मुन्नालाल के सिर व गले में बका से तथा माॅ गेंदा बाई के द्वारा देखकर पहचान लेने पर गेंदा बाई चौबे के भी गले मे बका से हमला कर माॅ-बेटे की हत्या कर बका को झाड़ियों में फेंक दिया था।  


आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बका एवं1मोबाईल जप्त करते हुये।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर।


न्यायालय पेश करते हुये,न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जबलपुर मे निरूद्ध कराया गया है ।


उल्लेखनीय भूमिका-


माॅ-बेटे की दोहरी अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी,उनि.शिवमंगल सिंह उप निरीक्षक केशव पटैल,सहायक उप निरीक्षक एनएल रजक,आरक्षक गितेश मेश्रराम,देवेन्द्र सिंह,लवकेश विश्वकर्मा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा,प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक अजीत पटेल,अनिल शर्मा,बलजीत सिंह,सत्यसेन यादव, सायबर सेल के आरक्षक राजेश शर्मा,उपेन्द्र गौतम, आदित्य,अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,9752009923

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे