जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार।जाने कैसे…........

 आखिर मामला क्या था जाने:

लार्डगंज थानांतर्गत अशोक बेन निवासी उजारपुरवा ने अपनी रिपोर्ट 05/11/2020 की रात्रि लगभग 2-15 बजे करायी थी। वह सब्जी का काम करता है। 4-11-2020 की रात लगभग 11-30 बजे वह अपने घर में अपने परिवार के साथ था।तभी मोहल्ले में रहने वाला सोनू रैकवार दौड़ते हुये आया। और बोला कि दिनेश अग्रवाल की निर्माणाधीन बिल्डिंग मे आपके छोटे भाई सोहन बेन को अभिषेक शर्मा, अन्नू चौधरी, शुभम खुच्चड़ ,रित्तू गांजा सब मिलकर तलवार और चाकू से मार रहे हैं, अशोक अपने छोटे बेटे पियूष बेन के साथ दौड़ते हुये पहुंचा और देखा दिनेश अग्रवाल की निर्माणाधीन बिल्डिंग अभिषेक शर्मा एवं अन्नू चौधरी, शुभम खुच्चड़ (केवट), रित्तू गांजा दो मोटर सायकिल मे बैठ कर वहां से भाग रहे थे।अभिषेक एवं अन्नू के हाथ में चाकू था।अशोक ने बिल्डिंग के अंदर जाकर देखा तो कोने में कच्ची जमीन पर उसका छोटा भाई सोहन बेन बेहोश पड़ा था।सोहन के सिर में कान के ऊपर दाहिने तरफ चोट के निशान पाए गए अशोक ने सोहन से पूछने की कोशिश की लेकिन सोहन कुछ नहीं बता पाया।

किस कारण से आरोपियो ने जघन्य हत्या करने का प्रयास करना पड़ा।

 

पुरानी आपसी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हमला किया गया कैसे?

अशोक के बेटे पियूष और उसके दोस्तों का लगभग 1वर्ष पहले अभिषेक शर्मा एवं अन्नू चौधरी से झगड़ा हुआ था।इसी कारण उन लोगों ने अशोक के छोटे भाई सोहन बेन की हत्या करने की नियत से चाकू और तलवार से उसके सिर मे धारधार प्रहार कर चोट पहुचायीं।और आरोपी मौके से फरार हो गये

पुलिस ने धारा 307,34 भादवि एवं3(2)व्हीए, 3(2)(व्ही) एससी एसटीएक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया।

घायल सोहन को उसके परिजन विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां घायल को मेडीकल काॅलेज रेफर कर दिया।

 

उपचार के दौरान घायल सोहन बेन की मृत्यु हो गयी। जिसे पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाया गया।

प्रकरण मे धारा 302 अपराध के तहत आरोपियो पर कार्यवाही की गई।


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3-3 हजार रुपए के नगद पुरस्कार की उद्घोषणा की गई ।


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये एक विशेष टीम का गठन किया। 

  

गठित टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिरों को लगाया गया।जिसमें पतासाजी करते हुये हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।घटना के बाद से चारों आरोपी अपने अपने घरों से फरार थे।
 
            

 19-11-2020 की रात्रि में मुखबिर की सूचना से जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले फरार आरोपी अभिषेक शर्मा एवं अजय चौधरी प्रिंस मिराज होटल के पास खड़े हैं, सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा पिता विष्णुदत्त शर्मा उम्र 29 वर्ष एवं अजय उर्फ अन्नू चौधरी पिता किशन लाल चौधरी उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी उजारपुरवा को गिरफ्तार कर लिया। 


आरोपी से पूछताछ के दौरान अपने साथी शुभम खुच्चड़ निवासी ग्रीन सिटी एवं रितिक अहिरवार उर्फ रित्तू गांजा निवासी उजारपुरवा के साथ मिलकर तलवार एवं चाकू से सोहन बेन पर प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया गया।आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, एक तलवार, एक चाकू जप्त करते हुये अभिषेक शर्मा एवं अजय चौधरी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20-11-2020 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

फरार आरोपी शुभम केवट एवं रितिक अहिरवार की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।



eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,9752009923







  

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे