यातायात पुलिस के द्वारा जबलपुर शहर को एक नई सौगात।कैसे जानने के लिए पढ़े पूरी खबर....

यातायात पुलिस के द्वारा जबलपुर शहर को एक नई सौगात।कैसे जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.... 


यातायात पुलिस के द्वारा जन जागरूकता नियम पालन अभियान का कार्यक्रम पूरे जबलपुर जिले में आयोजित किया जा रहा है।जिसमे तीन-तीन दिन का कार्यक्रम रखा गया है।जो कि हर तीन-तीन दिन में अलग-अलग प्रकार से चालानी कार्यवाही करेंगे।


   जाने कैसे 

1.18/11/2020 से 20/11/2020 को बिना नंबर प्लेट के वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही
2.21/11/2020 से 23/11/2020 को जो भी व्यक्ति वाहन चलाते समय हैलमेट नही पहनेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही
3.24/11/2020 से 26/11/2020 को वाहनों को चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही
4.27/11/2020 से 29/11/2020 को मोटरसाइकिल में दो से अधिक व्यक्ति चलाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही
5.30/112020 से 02/12/2020 को बिना सीट बेल्ट लगाए हुए वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही


यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य चालानी कार्यवाही करने का नही है बल्कि यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम नागरिकों से ट्रैफिक के नियमों का पालन करवाना एवं उन्हें जागरूक करना।आम नागरिक अपने साथ होने वाली दुर्घटना और क्षति से बच सके।

यातायात पुलिस के द्वारा अपील की जाती है कि आम नागरिक खुद जागरूक हो एवं दूसरो को जागरूक करें और ट्रैफिक के नियमो का पालन करें।


eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,9752009923






Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे