आज दिखाया पुलिस ने अपनी मानवता का स्वरूप।जाने कैसे...

पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को कंधे एवं गोद में लेकर पहुंचाया मेडिकल कालेज की कैजुअल्टी तक।


थाना चरगवाॅं अंतर्गत ग्राम घुघरी में पिकअप वाहन के पलटने से लगभग ढाई दर्जन मजदूर हुए घायल

थाना प्रभारी चरगवां रितेश पाण्डेय ने बताया  आज दिनांक 17-11-2020 की सुबह लगभग जबलपुर से चरगवां रोड ग्राम घुघरी चन्नू ठाकुर के खेत के सामने मेन रोड पर एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जी ए 9077 पलटने से कई लोगों के घायल होने की सूचना पर पुलिस स्टाफ पहुंचा पूछताछ पर ज्ञात हुआ।कि आज सुबह ग्राम कोहला से मजदूरी करने (मटर तोड़ने) शहपुरा मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे,सुबह के वक्त पिकअप वाहन के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुये पिकअप वाहन को पलटा दिया।जिससे पिकअप वाहन में सभी मजदूरों को हाथ एवं पैर और शरीर में चोटें आई।

घायलों को 100 डायल वाहन, थाना चरगवां का पुलिस वाहन, स्थानीय लोगों की दो कार, एवं सूचना पर पहुंची 108 एम्ब्ंयूलेंस से तत्काल उपचार हेतु मेडीकल काॅलेज स्थानीय लोगोें की मदद से लाया गया,  

मेडिकल कालेज पहुंचने पर घायलों की संख्या अधिक होने एवं स्टेचर की संख्या कम होने के कारण थाना चरगवां के स्टाफ ने स्वयं घायलों को कंधे एवं गोद में लेकर मेडिकल कालेज की कैजुअल्टी तक स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया।, 

    जहाॅ सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

                उल्लेखनीय है कि सहायक उपनिरीक्षक संतोष सेन को वर्ष 2006 में जिला नरसिंहपुर में पदस्थापना के दौरान पवन यादव नाम के  बदमाश ने दाहिने कंधे में गोली मार दी थी।जिससे सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन का दाहिना हाथ ठीक तरह से काम नहीं करता है l

 प्रारम्भिक पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जी ए 9077 ग्राम कोहला की है जिसका चालक मौके से भाग गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षकों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 


eaglenews24x7

समस्या आपकी संघर्ष हमारा


नोट:eaglenews24x7न्यूज के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।

9479681930,9752009923


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे