गिलगिट-बाल्टिस्तान से अपने अवैध कब्जे तुरंत हटाए पाकिस्तान - भारत


नई दिल्ली । पाकिस्तान ने द्वारा विवादित क्षेत्र गिलगिट-बाल्टिस्तान को अस्थाई प्रांतीय दर्जा देने पर भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने यह हरकत इस क्षेत्र पर अपने अवैध कब्जे को छिपाने की कोशिश के तहत की है। भारत सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा 'इन भारतीय क्षेत्रों की स्थिति को बदलने की मांग करने के बजाय, हम पाकिस्तान से अपने अवैध कब्जे के तहत सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने का आह्वान करते हैं ' श्रीवास्तव ने कहा, “भारत सरकार अपने अवैध और जबरन कब्जे के तहत, पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र के एक हिस्से में भौतिक परिवर्तन लाने के प्रयास को दृढ़ता से अस्वीकार करती है।।।' उन्होंने कहा, 'मैं दोहराता हूं कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तथाकथित "गिलगित-बाल्टिस्तान" के क्षेत्र सहित, कानूनी रूप से भारत के अभिन्न अंग हैं, 1947 में भारतीय संघ में जम्मू और कश्मीर का पूर्ण और अपरिवर्तनीय शामिल होने के बाद से। यह पाकिस्तान सरकार के पास अवैध और जबरन रुप से है, उसके कब्जे वाले क्षेत्रों पर उसका कोई वैध आधार नहीं है।' भारत सरकार के प्रवक्ता ने आगे कहा, 'पाकिस्तान द्वारा इस तरह के प्रयास, अपने अवैध कब्जे को छलनी करने का इरादा है, ऐसा कर वो वहां हो रहे गंभीर मानव अधिकारों के उल्लंघन को छिपा नहीं सकता है। इन पाक अधिकृत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का सात दशकों से अधिक समय तक शोषण किया गया और उन्हें स्वतंत्रता से वंचित रखा गया। '

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे