पीएम मोदी के वार पर विपक्ष का पलटवार- ये 'डबल धोखे' की सरकार है, जनता करेगी दोनों का इलाज


पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के छपरा में रैली की। इस दौरान उन्‍होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की गठबंधन वाली सरकार की प्रशंसा भी की। उन्‍होंने कहा, 'बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है जो बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।' छपरा को लालू प्रसाद यादव का गढ़ माना जाता है। यहां आयोजित रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं। ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं।' पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'याद है न, जंगलराज के वो दिन, जब मां कहती थी बाहर लकड़सुंघवा घूम रहा है। बिहार को जंगलराज नहीं विकासराज चाहिए। भाजपा है तो भरोसा है।'
रैली में पीएम मोदी की ओर से दिए गए संबोधन पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा, 'मां। मोदी जी, 2015 चुनाव में नीतीश कुमार जी को '18वीं सदी की मानसिकता वाला' बता गए थे। आज उन्हें छपरा में 'डबल इंजन' बता रहे। सच ये है कि ये 'डबल धोखे' की सरकार है। एक 'जुमलेबाज' और एक 'धोखेबाज', बिहार की जनता करेगी दोनों का इलाज! हैशटैग बोले बिहार बदलें सरकार।'
आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने भी पीएम मोदी से कई सवाल पूछे। उन्‍होंने ट्वीट में कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री जी के बिहार दौरे से पहले उनसे बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूँ क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है। हम युवाओं को रोजगार, गरीब को तरक्की, व्यवसायी को बढ़ता व्यापार, किसान को फसल अपार, महिलाओं को सुरक्षित संसार, छात्रों को प्रतिभा का विस्तार, हर बिहारवासी को उन्नत बिहार देंगे। बिहार कमाई, दवाई, पढ़ाई और सिंचाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है।' तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने यह नहीं बताया कि डबल इंजन सरकार के चलते बिहार की बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी क्यों है? बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? एनसीआरबी के आंकड़ों में बिहार अपराध में अव्वल क्यों है? नीति आयोग के अनुसार शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी क्यों है?'

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे