विनाशक हथियारों की आतंकियों तक पहुंच पर लगेगी रोक, यूएनजीए में प्रस्ताव को हरी झंडी


नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र (यूएनओ) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति ने बताया कि महासभा में भारत की ओर से आतंकवादियों को रोकने के उपाय के संबंध में पेश एक प्रस्ताव को 75 से अधिक देशों का समर्थन मिला है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस फैसले के बाद आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में और तेजी से प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरूमूर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर रहा है और इस बात की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आतंकवादियों तक सामूहिक विनाश वाले हथियारों की पहुंच को रोकने संबंधी उपाय के प्रस्ताव का समर्थन 75 से ज्यादा देशों ने किया और इसे सर्वसम्मति से संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति में अंगीकार कर लिया गया।' 
दरअसल गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की ओर से आतंकवादियों को सामूहिक विनाश वाले हथियारों को प्राप्त करने से रोकने के उपाय के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया था। जिसे 75 से अधिक देशों ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया। बता दें, भारत सीमा पार सरकार द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का पीड़ित रहा है और वह इस बात को उजागर करने में हमेशा आगे रहा है कि वृहद स्तर पर विनाश वाले हथियारों की पहुंच आतंकवादियों तक होना अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे